यूपी में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को खोलने की तैयारी, जानिये योगी सरकार का यह बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य में आज से 9वीं से 12वीं तक का शिक्षण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को खोलने की भी तैयारी कर ली है। जानिये ये ताजा अपडेट

यूपी में आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं हुई शुरू
यूपी में आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं हुई शुरू


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य में आज से 9वीं से 12वीं तक का शिक्षण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को खोलने की भी तैयारी कर ली है। सीएम योगी ने सोमवार को लोकभवन में कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 तथा राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति के साथ समीक्षा की, जिसमें स्कूलों को खोलने से संबंधित विषय पर भी अहम चर्चा की गई।  

आज हुई बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बेसिक (कक्षा छह से आठ) तथा प्राइमरी स्कूल (एक-से पांच) को भी शीघ्र ही खोले जाने का फैसला लिया गया। यदि कोविड संक्रमण में गिरावट बनी रही तो बेसिक शिक्षा के छात्रों यानिय कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को रक्षाबंधन के बाद अगले दिन यानी 23 अगस्त से स्कूल भेजने की तैयारी है। इसके बाद एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे भी स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

इसी समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तथा एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया गया। स्कूलों को खोले जाने के अंतिम निर्णय से पहले एक बार फिर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जायेगी, जिसके बाद स्कूलों को खोले जाने का अंतिम फैसला लिया जायेगा।  










संबंधित समाचार