लखनऊ की सड़कों पर लगे 'नरेंद्र मोदी महिला विरोधी' होर्डिंग, शहर में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर महिलाओं की ओर से "नरेंद्र मोदी महिला विरोधी" लिखे होर्डिंग लगवाए गए हैं। महिलाओं की ओर से होर्डिंग लगवाने से यहां हड़कंप मचा हुआ है।



लखनऊ: जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की महिलाओं के उत्थान के लिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', उज्ज्वला योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर महिलाओं की ओर से "नरेंद्र मोदी महिला विरोधी" होर्डिंग लगवाने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर आम लोगों में काफी चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। 

बता दें कि यह होर्डिंग 'श्री ख्यालीराम मेमोरियल सेवा समिति' की सचिव प्रीति मिश्रा की ओर से लगवाए गए हैं। उनकी मांग है कि लोकसभा में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाए और इसको लेकर वह काफी समय से आंदोलन भी कर रही हैं। वह अपनी इस मांग को लेकर पिछले 26 मार्च से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अन्य महिलाओं संग धरने पर बैठी हैं।

होर्डिंग लगवाने वाली प्रीति मिश्रा का कहना है कि 50% महिला आरक्षण की मांग को लेकर वह दिल्ली के जंतर मंतर पर 4 अप्रैल 2016 और 20 मई 2016 को 2 बार भूख हड़ताल कर चुकी हैं। उन्होंने इस बाबत गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी दिया। लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई भी आश्वासन उन्हें आज तक नहीं मिला। यही कारण है कि वह अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से बीते 26 मार्च से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में दूसरी महिलाओं के साथ धरने पर बैठी हैं। उन्होंने बताया कि वह शिकोहाबाद से महिलाओं संग पैदल चलकर लखनऊ पहुंची और उसके बाद धरने पर बैठी है। 

उनका कहना है कि जब तक महिलाओं को लोकसभा में 50% आरक्षण सरकार नहीं देती, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी और आने वाले समय में वह बिना प्रशासनिक अनुमति के लखनऊ में रोड शो कर दूसरी महिलाओं से मुलाकात कर अपना साथ देने की अपील करेंगी। उन्होंने होर्डिंग लगने के बाद प्रशासनिक अफसरों द्वारा खुद पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती। तब तक वह किसी भी दबाव में के आगे झुकने को तैयार नहीं है।










संबंधित समाचार