यूपी में गोरखपुर और फूलपुर उप चुनाव के लिये मतदान संपन्न

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये मतदान शांतिपूर्ण तरीके के साथ संपन्न हो गया। इस दोनो सीटों पर भाजपा की साख दांव पर लगी हुई है और अब सभी को 14 मार्च का इंतजार है। पूरी खबर..

फूलपुर में वोटिंग के लिये कतार में लगे मतदाता
फूलपुर में वोटिंग के लिये कतार में लगे मतदाता


लखनऊ: यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उप चुनाव के लिये वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके के साथ संपन्न हो गए है। हमारे लखनऊ संवाददाता के मुताबिक राज्य की दोनो लोक सभा सीटों पर अपेक्षित तौर पर कम मतदान हुआ है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। दिन में तीन बजे तक गोरखपुर में 37.00 फीसदी और फूलपुर में 26.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 5 बजे तक फूलपुर में कुल 38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो काफी कम माना जा रहा है।

कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की बात छोड़ दी जाये तो सभी जगह कड़ी सुरक्षा में शांति पूर्वक मतदान हुआ है। दोपहर 1 बजे तक दोनो जगहों पर क्रमश: 30 प्रतिशत और 19.20 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। 11 बजे तक गोरखपुर में 16.80 प्रतिशत मतदान व फूलपुर में 12.20 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। 

यह भी पढ़ें | यूपी उपचुनाव: गोरखपुर में 30 और फूलपुर में 19 प्रतिशत वोटिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद के फूलपुर में अपना वोट डाला। डिप्टी सीएम पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।

फूलपुर और गोरखपुर के कुछ मतदान स्थलों पर वोटिंग खत्म होने के निर्धारित समय शाम 5 बजे तक भी कुछ लोग मतदान के लिये कतार में खड़े दिखाई दिये, जिनके मतदान के बाद ही वोटिंग आधिकारिक तौर पर खत्म मानी जायेगी। 

यह भी पढ़ें | यूपी उपचुनाव के नतीजों पर बोले सीएम योगी- सपा और बसपा गठबंधन बना हमारी हार का कारण

इन दोनो सीटों पर भाजपा को रोकने के लिये सपा को बसपा समेत अन्य कुछ विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है, जिससे भाजपा की आसान राह अब मुश्किल हो गयी है। अब सभी को 14 मार्च का इंतजार है, जब चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। 










संबंधित समाचार