यूपी उपचुनाव: गोरखपुर में 30 और फूलपुर में 19 प्रतिशत वोटिंग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिये वोटिंग जारी है। रविवार के कारण शुरूआती दौर में मतदाताओं के रुख में वोटिंग को लेकर सुस्ती देखी गयी, लेकिन अब धीरे-धीरे मतदान में तेजी देखी जा रही। पूरी खबर..

मतदान के लिये लाइन में खड़े वोटर्स
मतदान के लिये लाइन में खड़े वोटर्स


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिये मतदान जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर में 1 बजे तक 30 फीसदी और फूलपुर में 19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि 11 बजे तक दोनो लोकसभा सीटों के लिये क्रमशः 16.80 और 12.20  वोटिंग दर्ज की गई थी ।

यूपी उपचुनाव के शुरुआती चरणों में काफी धीमा मतदान रहा, जिसमें अब धीरे-धीरे तेजी आ रही है। मतदान के दौरान कुछ बूथों पर मतदाताओं ने ईवीएम में खराबी की शिकायत भी की, जिस कारण कुछ समय के लिये वोटिंग बाधित रही। ईवीएम में खराबी से वोटरों में खासी नाराजगी देखने को मिली।










संबंधित समाचार