UP: लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, पांच अफसरों के ठिकानों पर रेड
विजिलेंस की टीम ने लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अफसरों के ठिकानों पर रेड मारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है। विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यूपी जल निगम की इकाई सी एंड डी एस (कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के अफसरों (Officers) के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है। विजिलेंस की टीम ने इंदिरानगर, विकास नगर और गोमती नगर में छापेमारी की। विजिलेंस की टीम पांच अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ पहुंची। अब तक इस मुद्दे पर 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
इन अधिकारियों के ठिकानों पर पड़े छापे
यह भी पढ़ें |
UP News: अलीगढ़ में चेहल्लुम जुलूस निकालने को लेकर बड़ा बवाल, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, विजिलेंस की टीम ने सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु0) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक व सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर छापे मारे।
कुछ महीने से चल रही थी गोपनीय जांच
यह भी पढ़ें |
Top News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें
इन इंजिनियर पर आरोप है कि इन्होंने आय से अधिक संपति अर्जित की है। इसे लेकर शासन के निर्देश पर बीते कुछ माह से गोपनीय जांच (Confidential Investigation) चल रही थी। ऐसे में जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस की अलग अलग टीम इन अफसरों के घर पर छापेमारी करने पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम को कई अहम दस्तावेज (Documents) बरामद हुए हैं। हालांकि, विजिलेंस के अफसर इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/