Uttar Pradesh: प्रयागराज के चर्चित डॉ. बंसल हत्याकांड का चार साल बाद STF ने किया खुलासा, दुर्दांत इनामी शूटर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी के प्रयागराज में चार साल पहले जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक एवं डॉक्टर एके बंसल के चर्चित हत्याकांड का खुलासा यूपी एसटीएफ ने आखिरकार कर लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चार साल बाद गिरफ्तार शोएब पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
चार साल बाद गिरफ्तार शोएब पर पहले से दर्ज हैं कई मामले


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चार साल पहले जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक एवं डॉक्टर एके बंसल के चर्चित हत्याकांड का खुलासा यूपी एसटीएफ ने आखिरकार कर लिया है। चार साल बाद इस हत्याकांड को सुलझाते हुए यूपी एसटीएफ ने कुख्यात और 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पटना निवासी एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा ने सुपारी देकर डॉक्टर बंसल की हत्या कराई थी। 

एसटीएफ ने डा बंसल हत्याकांड के शूटर शोएब को राजधानी लखनऊ के थाना चिन्हट में देवा रोड मोड़ के पास मंदिर के पीछे से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया। दुर्दांत अपराधी शोएब ने पूछताछ में बताया है कि पटना निवासी एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा को डॉक्टर बंसल ने अपने बेटे के एडमिशन के लिए 55 लाख रूपये दिए थे। हालांकि एडमिशन कराने की जगह वह रुपए हड़प कर गया था। जिस पर डॉक्टर बंसल ने उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा भेजा था।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

डा बंसल हत्याकांड को अंजाम प्रतापगढ़ के दो शूटरों ने दिया था। जिनमें से एक शोएब सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि हत्याकांड की साजिश में कैबिनेट मिनिस्टर नंदी पर हमले का आरोपी दिलीप मिश्रा और प्रयागराज का ही शातिर अपराधी अख्तर कटरा भी शामिल था। 

पूछताछ में शूटर शोएब ने यह भी बताया है कि नैनी जेल में बंद रहने के दौरान आलोक सिन्हा की मुलाकात दिलीप मिश्रा और अख्तर कटरा से हुई। इन के माध्यम से ही उसने अबरार मुल्ला से संपर्क किया जिसके जरिए डॉक्टर बंसल की हत्या के लिए उसे और उसके दो साथियों यासिर और मकसूद को सुपारी दी गई। शोएब पर हत्या के चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। डॉक्टर बंसल की हत्या के अलावा वह प्रतापगढ़ और अमेठी में भी आपराधिक वारदातें कर चुका है। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, पूर्व प्रधान का हत्यारा शूटर गिरफ्तार

बता दें कि 12 जनवरी 2017 की शाम 7 बजे जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक एवं डॉक्टर एके बंसल की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने हॉस्पिटल की ओपीडी में एक मरीज को देख रहे थे। दो व्यक्तियों ने डा बंसल पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गये। अस्पताल में इलाज के दौरान डा बंसल की मौत हो गई थी। यह हत्याकांड काफी चर्चाओं में रहा लेकिन पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार न कर सकी। लेकिन यूपी एसटीएफ ने इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।










संबंधित समाचार