Uttar Pradesh: जानिये यह दिलचस्प मामला, जिस कारण यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को एक मामले में निलंबित किया गया, जिन कारणों से यह कार्रवाई की गयी, वह खासा चर्चा का विषय बन गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली
सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को कई चेतावनियां दी गयी थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अफसरों की चेतावनी पर अमल नहीं किया। इसका परिणाम यह हुआ कि इस सब-इंस्पेक्टर के निलंबित कर दिया गया। जिन कारणों से सब-इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया, वह काफी चर्चा का विषय गया है।  

मामला यूपी के बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर इंतेसार अली ने एसपी बागपत समेत पुलिस विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखनी शुरू कर दी थी। उनको कई बार दाढ़ी हटाने के लिए चेतावनी भी दी गई। साथ ही दाढ़ी रखने के लिये पहले विभाग से अनुमति लेने को भी कहा गया लेकिन उन पर इस बात का कोई असरन नहीं हुआ।

आखिरकार बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने अनुमति लिये बिना दाढ़ी रखने के मामले में सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। 

एसपी का कहना है कि इंतेसार अली को तीन बार दाढी हटाने की चेतावनी दी गयी या फिर दाढी रखने के लिये विभागीय अनुमति लेने को कहा गया लेकिन उन्होंने चेतावनी समेत नियमों के पालन नहीं किया, जिस कारण उनको निलंबित करना पड़ा।
 










संबंधित समाचार