UP Police SI Result: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का परिणाम जारी, उम्मीदवार यहां देखें पूरा रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये रिजल्ट देखने का तरीका

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का परिणाम घोषित (फाइल फोटो)
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का परिणाम घोषित (फाइल फोटो)


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही फायर सेकेंड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम सामने आने से उत्तीर्ण उम्मीदवार इंटरव्यू समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर, एनपी और प्लाटून कमांडर बन सकेंगे। 

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार ने जिलों में नए मंत्रियों को किया नियुक्‍त, देखें किसे कहां का मिला जिम्‍मा

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा अपने आधिकारिक पोर्टल पर कर दी है। इसके लिये उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी भी अपना स्कोर ऑफिशियल पोर्टल पर लॉगइन करके देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अफसर के घर घुसे चोर, बदमाशों के दुस्साहस से पुलिस महकमे में खलबली

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक ये परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी सरकार द्वारा कुल 9534 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 










संबंधित समाचार