UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनाव में ओवैसी को मिला राजभर का साथ, इस तरह ताल ठोकने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर ने इन चुनावों के लिये मिलकर ताल ठोकने का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां और नेता जीत के जरूरी सियासी समीकरणों को बनाने और सुलझाने में जुट गये है। पिछली बार 50 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी और इसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बार यूपी पंचायत चुनाव के जरिये बड़ा दांव खेलने को तैयार है।
असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) को यूपी पंचायत चुनावों में इस बार यूपी के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का पूरा साथ मिल रहा है। ओवैसी और राजभर में यूपी में आगामी पंचायत चुनाव मिलकर लड़ने के साफ संकेत दे दिये हैं। इसके लिये दोनों नेता सक्रिय भूमिका निभाकर एक मजबूत मोर्चे ते तहत चुनाव लड़ने का भा ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayt Election: जानिये यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में इस बार कैसे लागू होगी आरक्षण की व्यवस्था?
उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उनके भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत यूपी में चुनावी मैदान में उतरने की पूरी संभावना है। इसके लिये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की पार्टी भागदारी संकल्प मोर्चा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने हाथ मिला लिया है।
योगी सरकार में मंत्री रच चुके ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में छोटे और क्षेत्रीय दलों ने मिलकर भागदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है, जिसमें अब ओवैसी की पार्टी भी शामिल हो गयी है। इस मोर्चे के गठन के पीछे जहां छोटे दलों का गठजोड़ कर बड़ी जीत हासिल करना है वहीं सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा खोलना भी है। संकल्प मोर्चा की 17 जनवरी को नौ घटक राज्य के सभी 75 जिला मुख्यालयों में बैठक होगी, जिसमें मोर्चा के संयुक्त रैली की रूप रेखा तय होगी। इस रैली में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी पंचायत चुनावों के लिये राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिये 12 जनवरी को ओवैसी वाराणसी जाएंगे और फिर राजभर के साथ आजमगढ़, मऊ व जौनपुर जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें व कुछ सभाएं भी करेंगे। उत्तर प्रदेश में यूपी के पंचायत चुनाव को भागेदारी संकल्प मोर्चा का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है, इसके आधार पर 2022 के विधानसभा चुनाव की ओवैसी और राजभर बुनियाद रखेंगे।