UP MLC Election Result: जानिए यूपी की 27 MLC सीटों के चुनाव परिणाम आये सामने, जानिये कौन कहां से जीता-हारा, देखिए पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जा चुके है। एमएलसी की 27 सीटों पर 95 उम्मीदवार है, वोटों की खत्म हो चुकी। कुछ सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बृजेश सिंह की वियजी पत्नी अन्नपूर्णा
बृजेश सिंह की वियजी पत्नी अन्नपूर्णा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे। एमएलसी की 27 सीटों पर मतगणना जारी है। कुल 36 सीटों में से  9 सीटों पर पहले ही निर्विरोध उम्मीदवार चुने जा चुके है। आज चल रही वोटिंग में कुछ सीटों के परिणाम सामने आ गये है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर काफील खान एमएलसी चुनाव हार गये हैं। 

चुनाव परिणाम

यूपी MLC चुनाव के नतीजे

देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हार गए हैं। वाराणसी की इस सीट पर बृजेश सिंह की पत्नी जीतीं है।

आगरा फिरोजाबाद एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिव हरे 3200 मतों से जीत गये हैं।

लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र की एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजयी घोषित। सपा के सुनील सिंह साजन हारे। 

आजमगढ़-मऊ एमएमलसी चुनाव में भी भाजपा हार गई है। यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते। यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था।

बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए। उन्हें कुल 5167 मत मिले हैं। सपा प्रत्याशी संतोष यादव सन्नी को कुल 887 वोट प्राप्त हुए है।

यूपी की 27 एमएलसी सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बैलट पेपर की गिनती के बाद परिणाम आज शाम चार बजे तक आने की उम्मीद है। यूपी एमएलसी चुनाव में 58 जिलों में 1.20 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग क‍िया था। 27 सीटों पर कुल 98.11 प्रत‍िशत वोट पड़े थे।

स्थानीय निकाय की 27 एमएलसी सीटों की मतगणना प्रेफरेंशियल (वरीयता) वोटों के आधार पर हो रही है। प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा। कोटा निर्धारण में मान्य वोटों में दो से भाग देकर प्राप्त संख्या में एक अंक जोड़ दिया जाएगा। उदाहारण के तौर पर सौ मान्य वोटों का कोटा 51 निर्धारित होगा।प्रथम गणना में ही 51 वोट या अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार