राजकीय निर्माण निगम के एमडी आरके गोयल और राज्य सेतु निगम के एमडी एम खान की छुट्टी

डीएन संवाददाता

यूपी में राजकीय निर्माण निगम के एमडी आरके गोयल और स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन के एमडी एम खान को योगी सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। खबरों के मुताबिक सरकार इनके कामकाज से खुश नही थी।

आरके गोयल, प्रबंध निदेशक, राजकीय निर्माण निगम
आरके गोयल, प्रबंध निदेशक, राजकीय निर्माण निगम


लखनऊ: योगी सरकार ने राजकीय निर्माण निगम (आरएनएन) के प्रबंध निदेशक आरके गोयल को उनके पद से हटा दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने गोयल के साथ ही राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक एम खान को भी उनके पद से हटा दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, 47 डीआईओएस, 27 डीडी और जेडी बदले गये, पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

राजकीय निर्माण निगम में घोटालों के कारण चर्चा में आए आरके गोयल अब योगी सरकार से बच नहीं पाए। गोयल को आज सरकार ने प्रबंध निदेशक पद से हटा दिया है। अब उनके स्थान पर किसी की तैनाती होगी। फिलहाल गोयल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले

यह भी पढ़ें | लखनऊ मेट्रो ठप होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

बता दें कि पिछले दिनों निगम ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश के खिलाफ काम किया था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने टेंडर का आदेश रोकने का निर्देश दिया था। इसकी अनदेखी इन्हें महंगी पड़ी। 










संबंधित समाचार