Monsoon Session: सीएम योगी ने किये बड़े ऐलान- माफियाओं की जब्त जमीनों पर बनेंगे गरीबों के आवास, जानिये और क्या बोले योगी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जब्त की गई माफियाओं की जमीन पर गरीबों के लिये आवास बनाए जाएंगे। पूरी रिपोर्ट

यूपी विधानसभा में सीएम योगी
यूपी विधानसभा में सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कई बड़े ऐलान किया। सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में जितने भी माफियाओं की जमीन को अपने कब्जे में लिया है, उन सभी पर गरीबों के लिए आवास बनाएंगे। इतना ही इनको स्मार्ट फोन भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के 1 करोड़ नौजवानों को टैबलेट/स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। 

सीएम योगी ने कहा कि सरकार बदलने के साथ ही प्रदेश में अब परिस्थितियां भी बदली हैं। हमारी सरकार ने यूपी में भू-माफियाओं से 1,500 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति जब्त करने के साथ ध्वस्त भी की है, क्योंकि यह राज्य की सम्पत्ति थी। भू-माफियाओं ने जहां कब्जे से हवेली खड़ी की थी, वहां अब गरीबों के लिए आवास बनेंगे। 

सीएम योगी ने कहा माफिया ने जिन जमीनों पर कब्जा कर अपनी हवेली खड़ी की थी, उनके ध्वस्तीकरण के बाद वहां एक गरीब, एक दलित रहेगा। यह हमारा सामाजिक न्याय है। माफिया और अपराधियों को ढोकर हमारी सरकार नहीं चली और ना चलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया को जो साथ लेकर जाएगा उसको मालूम है कि फिर उसके बाद पीछे-पीछे बुलडोजर भी घूमता हुआ जाएगा। परिस्थितियां बदली हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा से देश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है। हमने युवाओं को रोजगार/नौकरी दी हैं। उनके स्वावलंबन के लिए प्रदेश का परसेप्शन अच्छा किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के 1 करोड़ नौजवानों को टैबलेट/स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा के नौजवानों को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा। 

सीएम योगी ने कहा कि सब हमारे हैं, उत्तर प्रदेश तो हमारे लिए परिवार है। 24 करोड़ लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को खुशहाल कैसे बनाया जा सकता है, इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम आज जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रत्येक योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसका परिणाम सबके समक्ष है। 










संबंधित समाचार