UP BEd JEE Result 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया बीएड परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक
उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिये लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट को देखने को लिये पढ़ें ये पूरी खबर..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स मे दाखिला लेने के लिये आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा को क्लियर या पास करने करने वाले छात्रों को अब काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। मेरिट के आधार पर ही बीएम कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2020 परीक्षा का आयोजन नौ अगस्त को 73 जिलों में बनाये गये कुल 1089 केंद्रों पर कराया गया था। कोरोना महामारी से बचाव के लिये जारी किये गये कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें |
UP BEd Entrance Exam: जानिये यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की नई तिथि, संशोधित कार्यक्रम घोषित
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा एक महीने से भी समय में परीक्षा का आयोजन कराने के साथ ही इसका परिणाम घोषित करने के लिये जबरदस्त तैयारी की गयी थी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2020 की परीक्षा का परिणाम जानने के लिये परीक्षार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते। इसके लिये उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2020 परीक्षा में करीब 43,1904 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था, जिसमें 357696 शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात