UP B.Ed Admission: पढिये, यूपी के बीएड कॉलेजों में प्रवेश से जुड़ी ये जरूरी खबर, फिलहाल टाली गयी काउंसलिंग
उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिंतबर में होने वाली काउंसिलिंग को सरकार द्वारा फिलहाल टाल दिया गया है।डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये, इस अहम खबर से संबंधित ताजा अपडेट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए इसी माह को होने वाली प्रस्तावित काउंसिलिंग को सरकार द्वारा फिलहाल टाल दिया गया है। कोरोना महामारी के कारण राज्य के कई विश्वविद्यालयों में अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष की कई परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी है और न ही छात्रों के परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए है। इसी कारण बीएड कक्षाओं में होने वाले प्रवेश के काउंसलिंग को फिलहाल सरकार द्वारा टाला गया है।
बीएड कोर्स में दाखिल के लिये राज्य में आयोजित की गयी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करने ऐसे छात्रों की तादाद भी बड़ी संख्या में है, जिनका अभी तक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है। इन्हीं परिणामों के नतीजों पर वे बीएड कोर्स में दाखिले के पात्र होते हैं।
यह भी पढ़ें |
UP BEd 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को राहत, बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि
परीक्षा परिणाम घोषित न होने के कारण सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब बीएड के लिये होने वाली काउंसलिंग अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी। हालांकि इसके लिये अभी भी किसी निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की गयी है। सभी विश्वविद्यालयों और विशेषज्ञों के बीच होने वाली बातचीत के निर्णय के बाद ही काउंसलिंग की तिथि की घोषणा की जायेगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए राज्य भर में नौ अगस्त को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले कुल 4,31,904 अभ्यर्थियों में से कुल 3,56,946 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
हाल ही में पांच सितंबर को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था और बीएड कक्षाओं में प्रवेश के लिये 21 सितम्बर से काउंसलिंग कराया जाना प्रस्तावित था। लेकिन अब इसे टालने का फैसला लिया गया है। नई तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी।