Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा में SIT ने 3 और लोगों को किया गिरफ्तार, जानिये क्या हैं आरोप

डीएन ब्यूरो

लखमीपुर हिंसा के मामले में एसआईटी ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब कुल 13 गिरफ्तारियां हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इन नई गिरफ्तारियों के बारे में

लखीमपुर हिंसा में हुई थी 9 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
लखीमपुर हिंसा में हुई थी 9 लोगों की मौत (फाइल फोटो)


लखनऊ: लखीमपुर खीरी में तिकुनिया हिंसा मामले में में एसआईटी ने इन तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीन नई गिरफ्तारियो के साथ इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या बढ़कर अब 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 

एसआईटी ने तिकुनिया हिंसा मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोहित त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह और रिंकू राणा शामिल है। इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपी लवकुश और आशीष पांडे को भी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसआईटी का कहना है कि तिकुनिया हिंसा के दौरान ये तीनो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे और मामले में अब तक फरार चल रहे थे। जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि तिकुनिया हिंसा में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पांच किसान, एक पत्रकार और अन्य लोग शामिल थे।










संबंधित समाचार