लखनऊ: हाईवे पर लूटपाट और हत्या करने वाले गैंग का पर्दाफाश

डीएन संवाददाता

लखनऊ में हाईवे पर हत्या और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक बदमाश को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: हाईवे पर हत्या और लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के एक बदमाश को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों का यह गिरोह रात को सवारी के नाम पर लोगों को अपनी गाड़ी में बिठा लेता था और सुनसान रास्ते पर लुटपाट के बाद हत्या कर फरार हो जाता था। गिरफ्तार बदमाश का नाम आकाश सिंह है। जबकि गिरफ्तार बदमाश का दूसरा साथी भागने में सफल रहा, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

लूटपाट और हत्या के प्रयास के कआ मामले थे दर्ज

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी आकाश सिंह के ऊपर पहले से ही लूटपाट और हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामले बाराबंकी, फैजाबाद और गोंडा में दर्ज हैं।

एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि थाना सरोजनी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर हत्या और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मेम्बर बन्थरा की और घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई।

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत

पैसें की तंगी दूर करने के लिए की संगीन वारदातें

पुलिस के हत्थें चढे आरोपी आकाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके पास कोई काम नही था, इसीलिए हत्या और लूटपाट की इन घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार, एक अदद 12 बोर तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस सहित लूटे गये कई मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा संख्या 253,585,586,587 सहित धारा  364,307,411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।










संबंधित समाचार