लखनऊ: विधानसभा के बाहर आलू फेंकने के मामले का भंड़ाफोड़, पुलिस टीम होगी सम्मानित

डीएन संवाददाता

राजधानी में सीएम आवास, विधानसभा समेत 8 जगहों के बाहर आलू फेंकने के मामले राजधानी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि इस मामले का भंड़ाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा



लखनऊ: राजधानी में सीएम आवास, विधानसभा समेत 8 जगहों के बाहर आलू फेंकने के मामले राजधानी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित सिंह और संतोष पाल है। पुलिस को इस मामले में 8 और आरोपियों की तलाश है। माना जा रहा है कि आलू फेंकने की इस घटना के पीछे योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश थी।

गिरफ्तार आरोपी

 

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा पर हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि इस मामले के भंड़ाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें एसएचओ हजरतगंज. एसएचओ साइबर सेल समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस टीम को प्रशस्ती पत्र भी दिया जायेगा। 

एसएसपी दीपक कुमार ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि इस मामले में पुलिस टीम ने बहुत बेहतर काम किया। पांच दिन के अंदर हजारों मोबाइल फोनो के ट्रेस किया गया, उनकी लोकेशन ढूंढ़ी गयी और इस तरह आरोपियों तक पहुंचने में हमारी टीम सफल हुई। 

यह भी पढ़ें | पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की योजना कन्नौज में बनायी गयी थी। सतीश जाटव के कोल्ड स्टोरेज से आलू लाये गये थे। पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया है। मामले से जुड़े दो लोग एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए है, जिसमें से एक ने स्थानीय स्तर पर चुनाव भी लड़ा है।
 










संबंधित समाचार