UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के इन जनपदों में तेज बारिश की चेतावनी, पढ़िये मौसम का अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड समेत देश के कुछ राज्यों में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन संकट में पड़ा हुआ है। देश के कुछ हिस्सों में अब भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। जानिये उत्तर प्रदेश के मौसम के बारे में

यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान (फाइल फोटो)
यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश के कारण कई लोगों की मौत की खबर है। उत्तराखंड की भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों पर भी पड़ने की संभावना है, क्योंकि नदियां ऊफान पर है। पहाड़ी राज्य में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन संकट में पड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में अब भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में तेज बारिश की संभावना जतायी है। विभाग द्वारा लखीमपुर खीर, प्रयागराज, सुलतानपुर, बहराइच, वाराणसी, हरदोई, अमेठी के अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की, मध्यम से भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग की ओर से लखीमपुरखीरी में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने और गैर जरूरी यात्राओं को रद्द करने की सलाह दी है। राजधानी लखनऊ में भी हल्की व मध्यम बारिश के आसार अगले 24 घंटे तक बने रहेंगे।

मौसम विभाग ने इसके अतिरिक्त प्रयागराज, सुलतानपुर, बहराइच में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वाराणसी, हरदोई, अमेठी में भी अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश हुई। लखनऊ में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बारिश देखने को मिल रही है। 










संबंधित समाचार