Lucknow News: गजब हैं लोग! प्रसाद लेने से मना किया तो श्रद्धालुओं को दौड़ाकर किया ये हाल, जानें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की खुलेआम गुंडई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा
श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा


लखनऊ: यूपी के राजधानी लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर के पास प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों की गुंडागर्दी देखने को मिली। दुकानदारों ने एकजुट होकर श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वजह यह थी कि श्रद्धालुओं ने एक दुकानदार से प्रसाद लेने से मना कर दिया था। हमले में दो महिला श्रद्धालु भी को चोट आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | UP News: लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत.. मचा हड़कंप, दर्जनों की हालत बिगड़ी

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक अलीगंज के त्रिवेणीनगर शिवलोक कॉलोनी निवासी पीयूष शर्मा दोपहर करीब 12 बजे बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। उनके साथ उनकी बड़ी बहन पूजा, छोटा भाई ईशान, प्रिंस शर्मा, दोस्त रंजीत कश्यप व उनकी बहन पूर्णिमा व भाई आशीष भी थे। पीयूष का आरोप है कि गेट के पास दुकानदार अंकित ने उन पर प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। 

आरोपी ने अपने दोस्त और आसपास के दुकानदारों  को बुला लिया। इसके बाद सभी ने एकजुट होकर श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्टों से पीटा। बीच-बचाव करने आईं महिलाओं को भी नहीं बख्शा। दुकानदारों ने जो भी हाथ में आया उसी से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। कई श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

यह भी पढ़ें | UP CM डैशबोर्ड पर जिलों की रैंकिंग फिर जारी, जानिये कौन जिला रहा टॉप पर और कौन फिसड्डी

सोशल मीडिया पर वायरल

श्रद्धालुओं पर हमले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बीकेटी पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई। पीड़ितों का आरोप है कि दुकानदारों ने आधे घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान न तो कमेटी का कोई पदाधिकारी और न ही अन्य दुकानदार बीच-बचाव करने आए। पीड़ितों ने पुलिस बुलाकर अपनी जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है। वहीं पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
 










संबंधित समाचार