Lucknow News: बेकाबू होकर तालाब में गिरी कार, हाई कोर्ट के दो वकीलों की मौत
लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक तेज कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। कार से 2 अधिवक्ताओं के शव बरामद किए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नौबस्ता कला गांव में शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में गिर गई। इस हादसे में कार के अन्दर से हाई कोर्ट के दो वकीलों के शव बरामद किए गए। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Lucknow News: सिगरेट ना पीने पर वनकर्मी को किया लहूलुहान, दांतो से काट डाला कान
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, नौबस्ता कला गांव में शुक्रवार देर रात एक कार बेकाबू होकर भेलू कला तालाब में गिर गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में गिरी हुई कार को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। पुलिस ने कार के नंबर और दस्तावेजों के आधार पर पहचान की और उनके परिजनों को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच की, जिसके बाद उसे सील कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी की मौत, शव फंदे से लटका मिला
पुलिस ने बताया कि डूबी हुई कार में हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह का शव मिला। मामले की जांच जारी है।