लखनऊ में राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी की मौत, शव फंदे से लटका मिला
यूपी के लखनऊ में असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार की पत्नी नीलम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: जिले में असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार भारती की पत्नी नीलम भारती ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों ने बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Basti News: खेत में चारपाई पर पड़ी मिली बुजुर्ग की लाश, आनन-फानन में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक
डाइनामाइट न्यूज संवादादाता के मुताबिक गाजीपुर के रहने वाले संतोष कुमार अंसल में परिवार के साथ रहते हैं। सुबह करीब आठ बजे संतोष जिम चले गए थे। डेढ़ घंटे बाद जब संतोष घर आए तो देखा कि दरवाजे खुले हुए हैं। घर के अंदर उनकी पत्नी नीलम फंदे पर लटक रही हैं। उन्होंने मामले की जानकारी सबसे पहले पड़ोस में रहने वाले एक अफसर को दी।
यह भी पढ़ें |
Kannauj News: घर में अकेली युवती से दुष्कर्म, पीड़िता ने परेशान होकर उठा लिया बड़ा कदम
इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की। मृतका नीलम के भाई नवीन एसबीआई बैंक में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, ऐसा क्यों किया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि नीलम की हत्या की गई है। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही परिवार वाले कोई ऐसी जानकारी दे सके हैं, जिससे ये पता चल सके कि आखिर नीलम ने खुदकुशी क्यों की। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।