जानिये यूपी में कितने अपराधियों के खिलाफ हुई गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई, पढ़ें पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को बताया कि 63 हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) और 800 से अधिक अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को बताया कि 63 हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) और 800 से अधिक अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गयी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को एक पुस्तिका जारी कर बताया कि अपराधियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 90 अरब 22 करोड़ 33 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है।
उसके मुताबिक, माफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित 2819 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है।
लोकभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 'छह वर्ष : सुशासन, विकास, रोजगार- डबल इंजन की सरकार' शीर्षक से एक पुस्तिका का लोकार्पण किया जिसमें उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुस्तिका में कहा गया है कि 63055 अपराधियों के विरूद्ध गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) व 836 अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गयी है।
इसमें महिला अपराध पर नियंत्रण से लेकर कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में किये गये विभिन्न प्रयासों को दर्शाया गया है।
पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फीता काटते तस्वीर प्रकाशित है।
पुस्तिका में 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में हुए 'वैश्विक निवेशक सम्मेलन' का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि सम्मेलन में 35 लाख करोड़ रुपये के 20,652 निवेश समझौत हुए।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले
इसमें यह भी कहा गया कि किसानों को गन्ना मूल्य का दो लाख दो हजार 86 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से दो करोड़ 60 लाख किसानों को 52190 करोड़ रुपये दिये गये।
इसमें बाढ़ से बचाव के लिए 266 परियोजनाएं पूर्ण करने के दावे के साथ अन्य योजनाएं सिलसिलेवार गिनाई गयी हैं। सहकारिता से समृद्धि, पशुधन संरक्षण, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद आदि मदों में भी सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाई है।
महिला कल्याण, अवस्थापना व औद्योगिक विकास समेत ऊर्जा, तकनीक, नागरिक उड्डयन, संवरते शहरों समेत अन्य विभागों में भी आंकड़ों के साथ विकास की बढ़ते कदम का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है।