DN Exclusive: UP में कैसा रहा CM योगी की गड्ढ़ा मुक्त सड़कों का वादा? जानिये जनता की राय, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

चार साल पहले यूपी की सत्ता संभालते वक्त सीएम योगी ने सबसे पहले राज्य की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की घोषणा की थी। डाइनामाइट न्यूज ने इसी मुद्दे को लेकर जनता की राय समझने की कोशिश की। पढिये, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



लखनऊ: सड़कें केवल आवागमन का माध्यम मात्र तक सीमित नहीं होती है, सड़कों से देश का आर्थिक चक्का भी घूमता है और सड़कों से ही गांवों और शहरों तक विकास भी पहुंचता है। इसलिये यूपी की सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने सबसे पहले राज्य की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाने का ऐलान किया था। चार साल बाद आखिर कितना पूरा हुआ सीएम योगी का यूपी में गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा? इसी सवाल को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने यूपी की जनता की राय जाननी चाही और लोगों से उनके क्षेत्र में सड़कों के हाल को लेकर बातचीत की।  

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में यूपी की जनता ने कहा कि सीएम योगी का गड्ढ़ा मुक्त सड़कों का वादा पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर सका। कई सड़कें अब भी पहले की तरह जर्जर और उबड़-खाबड़ है। जगह-जगह टूटी सड़कें सड़क हादसों को न्यौता दे रही है और जान को हतेली पर रखकर लोग ऐसी सड़कों पर सफर को विवश हैं।

सड़कों में जगह-जगह गड्ढ़ों के कारण जनता में भारी नाराजगी भी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्गों समेत ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है। यहां जर्जर सड़कों पर लोग सफर के लिये विवश हैं लेकिन कोई भी इन सड़कों की सुध लेने वाली नहीं है।










संबंधित समाचार