IT Raid in Lucknow: यूपी चुनाव के बीच इनकम टैक्स की छापेमारी, लखनऊ में कारोबारी के घर से 3 करोड़ बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी भी जारी है। आईटी विभाग ने राजधानी लखनऊ के एक कारोबारी के घर छापेमारी कर 3 करोड़ बरामद किये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में आयकर विभाग की छापेमारी (फाइल फोटो)
लखनऊ में आयकर विभाग की छापेमारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आयकर विभाग की छापेमारी जारी  है। गत दिनों यूपी में आईटी विभाग ने कुछ कारोबारियों पर छापेमारी की थी, जिससे राज्य की सियासत गरमा गई थी। आयकर विभाग ने अपने अभियान को जारी रखते हुए राजधानी लखनऊ में स्थित रकाबगंज में एक कारोबारी के घर छापेमारी की है। बताया जाता है कि अब तक की छापेमारी के दौरान कारोबारी के घर से 3 करोड़ रुपये बरामद किये गये। विभाग की छापेमारी जारी है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम शनिवार रात से लखनऊ के एक बड़े सुपारी व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आईटी टीम रकाबगंज इलाके में नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से मौजूद है। अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं।
सूत्रों का कहना है कि आईटी विभाग को कारोबारी के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने का शक है। अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है। आयकर के करीब दो दर्जन से ज़्यादा अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।

अब तक की जानकारी के मुताबिक जांच में टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी, जो अब तक जारी है।
 










संबंधित समाचार