Yogi Cabinet Meeting: यूपी में योगी कैबिनेट की पहली बैठक, तीन माह के लिये बढ़ी मुफ्त राशन योजना, जानिये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के गठन होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ कामकाज में जुट गये हैं। सीएम योगी द्वारा पहली कैबिनेट बैठक की जा रही है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी की दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक
सीएम योगी की दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक


लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट आज लोकभवन में आयोजित होने जा रही है। सीएम योगी की पहली बैठक में तीन माह तक के लिये मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ और बड़े फैसले लिये जा सकते हैं और भाजपा के घोषणा पत्र पर भी चर्चा हो सकती है। 

माना जा रहा था कि इस कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी फैसला हो सकता है लेकिन फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। मंत्रियों के विभागों का जल्द बंटवारा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

मुफ्त राशन योजना बढ़ाये जाने से राज्य के लगभग 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान यह योजना शुरू की थी।

कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले सीधे 15 करोड़ लोगों को जिंदगी बदलेगी। दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधे लाभ मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की इकाना स्टेडियम में जोरदार तैयारियां, PM मोदी समेत कई राज्यों के CM रहेंगे मौजूद, जानिये ट्रैफिक एडवाइजरी

कैबिनेट बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा था कि योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट बैठक है और आज की इस बैठक में संभव है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा और विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।










संबंधित समाचार