Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण, जानिये उनके बारे में
तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को प्रमुख समाजसेवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को 3 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं। यहां डिफेंस कॉरिडोर परामर्श समिति की बैठक में भाग लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख समाजसेवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण किया। डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद कर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर, भारतीय सेना के देंगे ये बड़ा तोहफा
बता दें कि डॉ. अखिलेश दास यूपी के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता के बेटे थे। बनारसी दास वर्ष 1979 से 1980 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे। जबकि उनके बेटे डॉ. अखिलेश दास यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता बीबीडी ग्रुप के संस्थापक भी रहे।
यह भी पढ़ें |
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में, जानिये उनका पूरा कार्यक्रम, कोविड अस्पताल का भी करेंगे लोकार्णण
बेहद अनुभवी राजनीतिज्ञों में शुमार डॉ. अखिलेश दास लखनऊ के मेयर भी रहे। बतौर मेयर उन्होंने नगर निगम में जो फैसले लिए उनको लेकर वे चर्चा में रहे।
एक समय वे मायावती के बेहद करीबी थे और वे बहुजन समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी रहे। 2014 अखिलेश ने बसपा से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और यूपीए सरका में केंद्रीय मंत्री भी रहे। 2017 में अखिलेश दास गुप्ता का हार्ट अटैक से निधन हो गया।