UP Election: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, घोषित प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, इस दल का थामा दामन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अभी आरपीएन सिंह के इस्तीफे से उबरी भी न थी कि यूपी से एक घोषित प्रत्याशी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी
कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस अभी यूपी के अपने कद्दावर नेता आरपीएन सिंह के इस्तीफे से उबरी भी न थी कि कांग्रस की एक घोषित प्रत्याशी ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस से मिले टिकट को वापस कर दिया है।

बदायूं के शेखूपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी फराह नसीम ने टिकट वापस करते हुए बसपा का दामन थाम लिया है। फराह नसीम ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। फराह नसीम ने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। हालांकि फिलहाल उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा की है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद राकेश सचान ने भी पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम  लिया था। अब शेखुपुर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी फराह नसीम द्वारा पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।










संबंधित समाचार