यूपी जाने वाले सावधान! कोरोना को लेकर सीएम योगी ने बढ़ाई सख्ती, बिना इस रिपोर्ट के अब यूपी में एंट्री नहीं
यदि आप भी उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिये बेहद जरूरी है। यूपी की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यदि आपकी उत्तर प्रदेश जाने की योजना है तो यह खबर आपके बाहद काम की है। रविवार को राज्य की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी करते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिये कविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। यानि कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अब किसी को भी यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। दूसरे राज्य से यूपी जाने वाले लोगों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य रहेगा।
सीएम योगी द्वारा जारी हुए इन सख्त निशा निर्देशों के मुताबिक, अब यूपी में प्रवेश करने से पहले दूसरे राज्य के लोगों को आरटीपीसीआर (RT PCR) की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट भी चार दिनों से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। यूपी आने वाले यात्रियों को कहा गया है कि वे कोविड टेस्ट करवाने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें।
यह भी पढ़ें |
Unlock UP: लॉकडाउन से मुक्त हुआ पूरा यूपी, अब सिर्फ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू ही रहेगा लागू
हालांकि, कोरोना प्रबंधन के लिये यूपी में बनाई गई टीम 9 की तरफ से बताया गया है कि उन लोगों को कोविड टेस्ट से छूट दी जा सकती है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं।
सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि 3 फीसदी पॉजिटिविटी दर से अधिक वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की जाए।
यह भी पढ़ें |
यूपी में कोरोना कर्फ्यू से छूट के दौरान नियमों के उल्लंघन की शिकायतें, CM योगी ने जतायी सख्त नाराजगी, कही ये बात
टीम 9 की तरफ से अपील की गई है कि जो भी शख्स हाई कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्य से यूपी आएगा, उनके आगमन पर एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग जरूर होनी चाहिए।
इस आदेश से पहले सीएम ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ भी बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।