CM Yogi in Ayodhya: अयोध्या में बोले CM योगी- हर आदमी का कोरोना टीकाकरण हमारी पहली प्राथमिकता

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये हर मोर्चे पर डटे सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के बाद रामनगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर राज्य के हर व्यक्ति के कोरोना टीकाकरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या में निरीक्षण के दौरान सीएम योगी
अयोध्या में निरीक्षण के दौरान सीएम योगी


लखनऊ: कोरोना महामारी के खिलाफ हर मोर्चे पर डटे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर के बाद रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए एक बार फिर राज्य के हर व्यक्ति के लिये शीघ्र कोरोना टीकाकरण की अपनी प्रतिवद्धता को जताया। सीएम योगी ने अयोध्या में कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और महामारी से लड़ने के लिये अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये। सीएम योगी ने बाद में सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के साथ ही मीडिया से भी बात की।

रामनगरी अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के इस नाजुक दौर में राज्य में टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाना ही हमारी शीर्ष वरीयता में है। हर राज्यवासी को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो, इस दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है ताकि कोरोना से जल्द निजात मिल सके। 

सीएम योगी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और महामारी को खत्म करने के लिये लोगों से अपील की कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना महामारी को जरा भी हल्के में नहीं ले। बिना जरुरत के घर से नहीं निकलें। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों टीकाकरण का काम सही दिशा में चल रहा है। हमारा भी प्रयास है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक टीकाकरण की प्रक्रिया से वंचित न रहे। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम अभी तक लगभग 1.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं। आज से हमने प्रदेश में वैक्सीन के कार्यक्रम को और तेज कर दिया है। अब प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम 18 जिलों तक हो गया है। आने वाले दिनों में कोरोना टीकाकरण के कार्य में और भी तेजी आयेगी और हर व्यक्ति तक सरकार वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को पहुंचायेगी। 
 










संबंधित समाचार