लखनऊ: ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों की मनमानी के कारण उनको पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसके कारण उनके परिवार के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, उनको शीघ्र वेतन दिलाया जाए। पूरी खबर
लखनऊ: नगर निगम मुख्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सफाई ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए सफाई मजदूर संघ के महासचिव श्यामलाल बाल्मीकि ने बताया कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक महीने साढे 7 हजार रूपये देता है। जबकि ठेकेदारों को केवल 6 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाता है। उन्होंने मांग की कि 15 सौ रुपए प्रति महीने जो उनके मासिक वेतन से कटौती की जाती है, उसकी भरपाई कराई जाए। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान बैंकों के माध्यम से कराया जाए।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों की मनमानी के कारण उनको पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसके कारण उनके परिवार के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, उनको शीघ्र वेतन दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मकान के बेसमेंट में निर्माण के दौरान मजदूर की मलबे में दबकर मौत, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने काटा हंगामा
उनकी मांग है कि सफाई कर्मचारियों के वेतन से PF फंड के नाम पर होने वाले कटौती का पूरा लेखा-जोखा प्रत्येक सफाई कर्मचारी को उपलब्ध कराया जाए। वहीं उन्होंने ठेकेदारों पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि जो कर्मचारी अपने हक की बात करता है, उसे धमकी दी जाती है और कभी-कभी उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया जाता है। उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया, जिस पर उन्होंने उनकी मांगों को का जल्द निस्तारण कराए जाने की बात कही है।