UP Budget: विधान सभा में पेश हो रहा उत्तर प्रदेश का बजट, जानिये ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में राज्य का बजट पेश करे रहें हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

यूपी विधानसभा में पेश हो रहा बजट
यूपी विधानसभा में पेश हो रहा बजट


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा में राज्य का बजट पेश किया जा रहा है। बजट पेश करने से पहले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि विधानसभा में आज पेश किया जाने वाला बजट राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।

खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि इस बार का बजट बुनियादे ढांचे पर केंद्रित होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट आकार में उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा होगा। यह युवाओं का बजट होगा, किसानों को सशक्त करने और महिलाओं को सम्मान देने वाला बजट होगा। इसमें मुख्य ध्यान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर है, जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश को ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनाने पर होगा। हमारा लक्ष्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है।










संबंधित समाचार