Uttar Pradesh: चुनावी टिकट न मिलने पर कारोबारी ने की आत्महत्या, BSP पर दो करोड़ मांगने का लगाया आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एक बड़े कारोबारी ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट ना मिलने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कारोबारी ने मौत से पहले बसपा पर बड़ा आरोप लगाया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक बड़े कारोबारी ने चुनाव के लिये टिकट न मिलने पर कथित रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। कारोबारी ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर टिकट के ऐवज में दो करोड़ रुपये मांगने का बड़ा आरोप लगाया है।

यह मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके में स्थित महाराजगंज गांव का है। यहां बर्तन के एक बड़े कारोबारी ने कथित रूप से चुनाव लड़ने के लिए टिकट ना मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर दी। व्यापारी ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा, जिसमें बसपा पर टिकट के बदले दो करोड़ रुपये मांगने की बात लिखी गयी है।

यह भी पढ़ें | Chitrakoot: यूपी के चित्रकूट में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, सवालों में घिरी पुलिस, छावनी में बदला गांव

मृतक बर्तन कारोबारी का नाम मुन्नू ठठेरा है। पिछले लगभग 30 सालों से बसपा से जुड़े मुन्नू ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृत व्यापारी के पास से  एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उन्होंने 2022 में यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव लड़ने का जिक्र किया है। साथ ही यह भी लिखा कि बसपा ने टिकट के लिये उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की।

मृतक व्यापारी के परिजनों ने भी उनके चुनाव लड़ने के लिये किसी नेता पर फोन पर बातचीत होने की बात कही है।  

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में फिर सनसनीखेज वारदात, गाजीपुर में ग्राम्य विकास अधिकारी की जन्म दिन पर हत्या, भाई बुरी तरह जख्मी

हालांकि बसपा के जिला अध्यक्ष गुड्डू राम ने कहा कि मृतक कारोबारी मुन्नू ठठेरा का बसपा से कोई रिश्ता नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 
 










संबंधित समाचार