Uttar Pradesh: माफिया मुख्तार अंसारी को फिर बड़ा झटका, CBI की विशेष कोर्ट ने खारिज की ये अर्जी, जानिये पूरा मामला
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने माफिया-नेता मुख्तार अंसारी की ओर से दाखिल धनशोधन के एक मामले में क्लीन चिट दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने माफिया-नेता मुख्तार अंसारी की ओर से दाखिल धनशोधन के एक मामले में क्लीन चिट दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ आईटी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रूपये की बेनामी संपत्ति कुर्क, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आदेश पारित करते हुए न्यायाधीश अनुरोध मिश्रा ने कहा कि अंसारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रथम दृष्टया सबूत हैं। अदालत ने उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए 13 सितंबर की तारीख तय की है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
मुख्तार पर सात नवंबर 2022 को धनशोधन रोकधाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि उन्होंने एक निर्माण फर्म से अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमाए, जिस पर उन्होंने जबरन कब्जा कर लिया था और जिसमें उनकी पत्नी आफ्सा अंसारी और उनके बहनोई आतिफ राजा साझेदार थे।