लखनऊ: सड़क हादसों से बचने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर राजधानी लखनऊ में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। हजरतगंज चौराहे पर लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2018, 5:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने का अभियान ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में हैवी ट्रैफिक लोड एक बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसे में सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से इस तरह के आयोजन समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जाता हैं, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के मौके पर मीडिया से बातचीत में एसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने बताया कि पिछले 10 सालों में वाहनों की तादाद 3 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है। जबकि राजधानी में सड़कों की तादाद में कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। यही वजह है कि हैवी ट्रैफिक लोड के कारण राजधानी की सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों की मुख्य वजह वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का सही तरह से पालन करना नहीं होता है। यही वजह है कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से परिचित कराने के मकसद से यह आयोजन समय-समय पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में किए जाते हैं। जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। 

एसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि चौराहों पर रेड सिग्नल होने पर अक्सर वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग पार कर आगे निकल आते हैं। जिससे पैदल सड़क पार करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से हादसे भी होते हैं। इसलिए लोगों को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले गाड़ी खड़ी करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और दूसरे विभागों के सहयोग से गाड़ियों की पार्किंग, वेंडिंग जोन आदि को लेकर योजनाओं पर काम किया जा रहा है। साथ ही उम्मीद जताई कि ट्रैफिक नियमों की जागरूकता से सड़क हादसों में काफी कमी लाई जा सकती है।
 

No related posts found.