Airport in UP: उत्तर प्रदेश में बनेगा एक और अत्याधुनिक एयरपोर्ट, जानिये इसकी खासियत, यूपी के नाम पर होगा यह नया रिकार्ड

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक और अत्याधुनिक एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस नये एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही उत्तर प्रदेश के नाम एक नया रिकार्ड भी दर्ज हो जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में और मजबूत होगी एयर कनेक्टिविटी
यूपी में और मजबूत होगी एयर कनेक्टिविटी


लखनऊ: राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर समेत रोड़, रेल और एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में जुटी योगी सरकार ने राज्य को एक और अत्याधुनिक एयरपोर्ट देने की घोषणा की है। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड को भी एयरपोर्ट की सौगात देने के फैसले को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बुंदेलखंड के ललितपुर में एक बडा सिविल एयरपोर्ट बनाया जायेगा, जो बाद में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का एकमात्र राज्य बन जाएगा। देश में किसी भी राज्य द्वारा 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन नहीं किया जाता है लेकिन आने वाले समय में यूपी के नाम यह रिकार्ड दर्ज होगा।    

बुंदेलखंड में हो रहे बल्क ड्रग्स पार्क और डिफेंस कारिडोर के निर्माण को देखते हुए ललितपुर में अत्याधुनिक सिविल एयरपोर्ट पर पहले चरण में जल्द ही ATR जैसे छोटे एयरक्राफ्ट का संचालन किया जायेगा। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिये ललितपुर के पास स्थित दो गांवों की 91.773 हेक्टेयर जमीन को खरीदने के लिये भी 86.65 करोड रूपये के साथ 76.75 लाख की स्टाम्प ड्यूटी का भी अनुमोदन कर दिया गया है। 

ललितपुर एय़रपोर्ट को योगी सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की 12.79 हेक्टेयर जमीन को लेकर उन्हे भविष्य में ग्राम समाज की भूमि देने के भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह एयरपोर्ट बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 

एयरपोर्ट के निर्माण से बुंदेलखंड के पर्यटन और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। बुंदेलखंड और विंध्याचल के चित्रकूट, सोनभद्र और झांसी में पहले से ही एयरपोर्ट निर्माण कार्य चल रहा है। अब ललितपुर में भी एयरपोर्ट बनाए जाने को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने से इस क्षेत्र में विकास के साथ-साथ कनेक्टिविटी भी तेजी से बढ़ेगी।

उत्तर प्रदेश में देश के 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे होने के बाद राज्य से अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें बढ़ेंगी, जिससे विदेश व्यापार, यात्रा, पर्यटन समेत कई गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।   










संबंधित समाचार