लखनऊ: शराबबंदी की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने बिहार की तर्ज पर शराबबंदी की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली और योगी सरकार से यूपी में शराबबंदी कानून लागू किए जाने की मांग उठाई।



लखनऊ: राजधानी में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने बिहार की तर्ज पर शराबबंदी लागू किए जाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली। जदयू कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से यूपी में शराबबंदी सहित नशा उन्मूलन कानून को प्रभावी तरीके से लागू किए जाने की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें | बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड पिछले 2 महीनों से शराबबंदी के लिए जन जागरण अभियान चला रही है, जिसे लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठियां भी आयोजित की जा रही हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर नारेबाजी कर प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की राज्य सरकार से मांग की। 

यह भी पढ़ें | देश-दुनिया और यूपी की इस समय की दस बड़ी खबरें

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रमापति चौधरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं शराबबंदी हो सकती है। यदि यूपी की सरकार चाहें तो यूपी में भी शराबबंदी कानून लागू हो सकता है।










संबंधित समाचार