लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान..सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 1.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

इस चरण में केंद्रीय बलों की 200 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है जो मतदाताओं के बीच विश्वास जगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है। इस चरण की 13 लोकसभा सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा की 13 सीटों के साथ, खीरी में निघासन विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होगा। यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य की मृत्यु होने के कारण खाली हुई है। विधानसभा उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

इस चरण में कुल 2,38,88,367 मतदाता हैं, जिनमें 1,29,75,125 पुरुष मतदाता, 1,09,12,012 महिला और 1,230 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में कुल 27,513 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में दो करोड़ से अधिक मतदाता कन्नौज से समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और फर्रुखाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद और कानपुर से प्रकाश जायसवाल और कानपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनु टंडन के भाग्य का फैसला करेंगे। उन्नाव से भाजपा के फायर ब्रांड साक्षी महाराज चुनाव मैदान में है। (वार्ता)










संबंधित समाचार