Lok Sabha Election: यूपी की 8 लोकसभा सीटों समेत 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से
दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से


नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ईसी) ने गुरुवार सुबह लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर नामांकन दाखिल किये जाएंगे। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए भी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए पहली अधिसूचना जारी, यूपी समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन शुरू 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दूसरे चरण के लिये उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है और नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी। 

दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आज पहले चरण में नामांकनपत्र दाखिल करने का अंतिम दिन 

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन भरा जाएगा। दूसरे चरण में यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें से सात सीटें सामान्य श्रेणी और बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल समाप्त हो गई थी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।










संबंधित समाचार