कानपुरः जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने खुद को जंजीरों से बांधा

डीएन ब्यूरो

कानपुर में व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार के फिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के कारण उनका कोराबार तबाह हो गया है।

जीएसटी का विरोध करते व्यापारी
जीएसटी का विरोध करते व्यापारी


कानपुरः मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) का विरोध नए साल में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जीएसटी को व्यापार विरोधी कर करार देते हुए कानपुर के कारोबारियों ने इसके खिलाफ विरोध किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी का। जीएसटी के विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने खुद को जंजारों से बाधां।  ।

कानपुर में जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के कारण उनका व्यवसाय दम तोड़ रहा है। लेकिन सरकार व्यापारियों की परेशानियों को नहीं समझना चाहती। उनका कहना है कि सरकार ने कर प्रणाली को सरल बनाने के नाम पर इसके जरिये व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है। उनका कहना है किसरकार इसे सरल बनाने की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है।

प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने मोदी सरकार को व्यापार विरोधी सरकार बताया और कहा कि अगर सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।










संबंधित समाचार