संसद में संविधान पर चर्चा: पक्ष और विपक्ष से ये सांसद लेंगे हिस्सा
संसद के शीतकालीन सत्र में 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा होगी। इस चर्चा में भाग लेने वाले वक्ताओं की लिस्ट सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा होगी। सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। बाद में बीजेपी और विपक्ष के अन्य नेता भी इसमें भाग लेंगे।
सत्तारूढ़ पार्टी से ये लोग लेंगे भाग
यह भी पढ़ें |
संसद में संविधान निर्माण पर बोले राजनाथ सिंह, तो भड़का विपक्ष, लगे शेम-शेम के नारे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रूलिंग पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, किरण रिजिजू, भर्तृहरि महताब, जगदंबिका पाल, तेजस्वी सूर्या, रविशंकर प्रसाद, डी पुरंदेश्वरी, अभिजीत गंगोपाध्याय, पीपी चौधरी और अपराजिता सारंगी चर्चा में भाग लेंगे और अपनी-अपनी बात रखेंगे।
विपक्ष से ये नेता लेंगे चर्चा में भाग
यह भी पढ़ें |
PM Modi के भाषण पर मणिपुर के कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, हिबी ईडन, सुखदेव भगत, मोहम्मद जावेद, प्रणीति शिंदे, अल्फ्रेड आर्थर, के. सुब्बारायण, दुरई वाइको, उमेश भाई पटेल, पप्पू यादव, कल्याण बनर्जी, महुआ मोइत्रा, टीआर बालू और ए राजा चर्चा में भाग लेंगे।