Latest News Headline: जानिये इस वक्त की देश और दुनिया की सबसे बड़ी और ताजा खबरें, पढ़िये ये खास बुलेटिन

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये खबरों का एक ऐसा बुलेटिन लेकर आया है, जिसमें देश और दुनिया की सबसे बड़ी और ताजा खबरें एक साथ पढ़ने को मिलती हैं। इस वक्त के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

खबरों का खास बुलेटिन केवल डाइनामाइट न्यूज़ पर
खबरों का खास बुलेटिन केवल डाइनामाइट न्यूज़ पर


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ पेश कर रहा है देश और दुनिया भर की खबरों का खास बुलेटिन। इस रिपोर्ट में पढ़िये अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार, जो इस प्रकार हैं:-

1) पोखरा में नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 32 लोगों की मौत

नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। विमान में 10 विदेशी नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे।

2) वंदे भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकलकर ‘आत्मनिर्भरता’ की तरफ बढ़ने का प्रतीक: प्रधानमंत्री

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दो तेलुगु भाषी राज्‍यों-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि नई रेलगाड़ियों की यह श्रृंखला ‘‘गुलामी की मानसिकता’’ से बाहर निकलकर ‘‘आत्मनिर्भरता’’ की तरफ बढ़ते भारत का प्रतीक है।

3) वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मजबूत रक्षात्मक रुख अपनाया जा रहा: थलसेना प्रमुख

बेंगलुरु : थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर एक मजबूत रक्षात्मक रुख अपनाए हुए है और वह हर प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

4) प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी ने सेना दिवस पर कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिकों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय सेवा के लिए व्यापक रूप से उनकी प्रशंसा की जाती है।

5) प्रधानमंत्री ने पोंगल, माघ बिहू, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं।

6) देश में अब तक 88 लाख से अधिक दिव्यांगों के लिए जारी किए गए यूडीआईडी कार्ड

देश में अब तक दिव्यांग जनों के लिए 88 लाख से अधिक विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (यूडीआईडी) जारी किए जा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

7) ‘भगोड़े’ आरोपी को थाने में चाय पिलाने पर हरियाणा के दो पुलिसकर्मी निलंबित

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कैथल जिले के पुण्डरी थाने में दो पुलिसकर्मियों द्वारा धोखाधड़ी के एक आरोपी को कथित तौर पर चाय पिलाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद उनके निलंबन का आदेश दिया है। बताया जाता है कि यह आरोपी भगोड़ा है।

8) पाकिस्तान: पंजाब विधानसभा भंग, राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद के लिए 17 जनवरी तक नामांकन मांगे

लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब के राज्यपाल बालीगुर रहमान द्वारा मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की सलाह पर हस्ताक्षर करने से इनकार किए जाने के 48 घंटे बाद पंजाब विधानसभा संविधान के अनुसार शनिवार शाम भंग हो गई।

9) भारत ने दिसंबर में रूस प्रतिदिन किया 10 लाख बैरल कच्चे तेल का आयात

भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात दिसंबर, 2022 में बढ़कर 10 लाख बैरल प्रतिदिन पर पहुंच गया है। ऊर्जा की खेप पर निगाह रखने वाली वॉर्टेक्सा के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

10) गूगल ने सीसीआई के आदेश पर अंतरिम राहत नहीं मिलने पर उच्चतम न्यायालय से लगाई गुहार

दिग्गज वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने एंड्रॉयड मोबाइल पारिस्थितिकी में अपने वर्चस्व के दुरुपयोग पर आए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के फैसले के खिलाफ एनसीएलएटी के समक्ष दायर अपील पर सुनवाई करने में देरी को आधार बनाते हुए उच्चतम न्यायालय से राहत की गुहार लगाई है।










संबंधित समाचार