ऑस्ट्रेलियन संसद में दिखा अलग नजारा, सदन में बच्चे को दूध पिलाते दिखीं सांसद लारिसा वाटर्स
ऑस्ट्रेलियन की युवा लारिसा वाटर्स ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है, बच्ची के जन्म देने के कुछ दिन बाद ही वो काम पर लौट आई। काम पर वापस आते ही वे चर्चा में छा गयी। क्या है इसके वजह पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में.
मेलबॉर्न: ऐसा नज़ारा इंडिया में तो मुश्किल है दिखना लेकिन आस्ट्रेलिया की संसद में बीते दिन कुछ ऐसा हुआ जो आपको आश्चर्य में डाल देगा।
आस्ट्रेलियन युवा सांसद लारिसा वाटर्स संसद की कार्यवाही के दौरान अपनी सीट पर बैठ अपनी नवजात बेटी को स्तनपान कराया।
और तो और इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर दी। मकसद था काम और साथ ही साथ मां के रुप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को लिखा पत्र, जानिये पूरा मामला
अब बड़ा सवाल यह कि क्या आप भारत में इसकी कल्पना कर सकते हैं?
लारिसा ने लिखा “मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी ऐसी पहली बच्ची है जिसने संसद में स्तनपान किया है”
लारिसा के इस कदम ने उन सभी महिलाओं को एक उम्मीद जगाई है जो कि अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए या तो नौकरी छोड़ देती हैं या फिर उन्हें किसी के सहारे घर पर छोड़कर काम पर आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ पहुंचे सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा- महाराजा सुहेलदेव राजभर का समाज के उत्थान में बड़ा योगदान
पिछले साल ही आस्ट्रेलियन संसद के नियमों में बदलाव किया गया था। इस नियम के अनुसार महिला सांसदों और कर्मचारियों को छूट दी गई थी कि वो अपने साथ अपने बच्चों को भी काम पर ला सकती हैं और उन्हें संसद में स्तनपान करा सकती हैं। इससे पहले संसद में बच्चों को अब इस नए नियम के बाद महिलाओं को काफी राहत मिली है।