Land For Job Case: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने फिर भेजा समन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी को फिर समन भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ED ने फिर भेजा समन
ED ने फिर भेजा समन


नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से समन जारी किया है।  तेजस्वी को 5 जनवरी को ईडी ने पेश होने को कहा है। नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी से ईडी एक बार फिर पूछताछ करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले भी ईडी ने उन्हें 22 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हो सके। जिसके बाद ईडी ने तेजस्वी को फिर समन जारी किया है।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले इससे पहले ईडी बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा और बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि इस पूछताछ में क्या कुछ सामने आया, अभी तक यह पता नहीं चल सका है।

यह मामला लगभग 14 साल पुराना है, लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे। लालू 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। आरोप है कि लालू ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। अब मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। 










संबंधित समाचार