कुशीनगर में मॉडल स्कूल की तर्ज पर होगा जर्जर विद्यालयों का निर्माण

डीएन संवाददाता

 कुशीनगर के डीएम ने ग्रामीण स्कूल के विकास के लिये बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही क्षेत्र के स्कूलों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। पूरी ख़राब..

जर्जर हालात में स्कूल
जर्जर हालात में स्कूल


कुशीनगर:  जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर हो चुके सरकारी भवनों का पुनर्निर्माण करने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है। डीएम आंद्रा वामसी ने इस काम के लिए तहसील स्तर पर एडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया है। एडीएम अपने क्षेत्र मौजूद विद्यालयों का मॉडल स्कूल की तर्ज निर्माण कराएंगे।  

डीएम ने इससे पहले जिले के 150 परिषदीय स्कूलों को ग्राम पंचायत के राज्य वित्त आयोग की धनराशि की मदद से मॉडल स्कूल में बदल दिया था। इसको विकसित कराने के लिए डीएम ने खुद ही पंचायती राज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इसकी भी उन्होंने खुद ही की थी। जिस वजह इन स्कूलों का एक बार फिर से पुनर्निर्माण हो सका।  

वही इस को लेकर बात करते हुए डीएम ने कहा कि मॉडल स्कूलों की तर्ज पर ही ग्रामीण स्कूलों किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। हम जल्द ही ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों से इसके लिए मीटिंग भी की जाएगी।  

 










संबंधित समाचार