असम में अंतिम परिसीमन रिपोर्ट के खिलाफ जानिये क्यों हो रहा प्रदर्शन, विधायक ने दिया इस्तीफा

असम गण परिषद (एजीपी) के वरिष्ठ विधायक प्रदीप हजारिका ने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित अंतिम परिसीमन रिपोर्ट में अपनी सीट अमगुरी को खत्म किए जाने के विरोध में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 August 2023, 6:02 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम गण परिषद (एजीपी) के वरिष्ठ विधायक प्रदीप हजारिका ने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित अंतिम परिसीमन रिपोर्ट में अपनी सीट अमगुरी को खत्म किए जाने के विरोध में  पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

वहीं, विपक्षी पार्टी रायजोर दल ने शिवसागर जिले में परिसीमन रिपोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया, जबकि ऑल तिवा स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आदिवासियों के लिए मोरीगांव सीट आरक्षित करने की अपनी मांग पूरी नहीं होने के खिलाफ विरोध जताया।

अंतिम रिपोर्ट शुक्रवार को प्रकाशित की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 126 और लोकसभा सीट की संख्या 14 बरकरार रखी गई है। हालांकि, इसमें एक संसदीय क्षेत्र और 19 विधानसभा क्षेत्रों का नाम संशोधित किया गया है जैसा कि मसौदा अधिसूचना में उल्लिखित था।

परिसीमन की कवायद निर्वाचन आयोग ने पूरी की थी। आयोग के एक बयान के अनुसार, 19 विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि नौ विधानसभा और एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री प्रदीप हजारिका ने कहा कि उन्होंने एजीपी में महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। एजीपी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा है।

एजीपी प्रमुख अतुल बोरा को अपना इस्तीफा भेजने के बाद हजारिका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैंने नेतृत्व के मामले में अपने लोगों को निराश किया है। परिसीमन प्रस्ताव के मसौदे में अमगुरी को हटा दिया गया था, लेकिन हमने इसे बनाए रखने की मजबूत वकालत की थी। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद अब हम जानते हैं कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई।'

हालांकि, हजारिका ने कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और हजारिका के खिलाफ नारे लगाते हुए अमगुरी निर्वाचन क्षेत्र को खत्म किए जाने का विरोध किया।

जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शर्मा और हजारिका के पुतले जलाने से रोका, उन्होंने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए शर्ट उतार दी।

अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ नाराजगी मोरीगांव विधानसभा क्षेत्र को आरक्षित नहीं करने, शिवसागर जिले में लाहोवाल और अमगुरी विधानसभा क्षेत्र को अक्षुण्ण रखने की मांग को स्वीकार न करने और शिवसागर के क्षेत्रों को आसपास के जिलों में शामिल करने के कारण है।

स्थानीय लोगों और संगठनों ने फैसले के खिलाफ अमगुरी शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन सरकार के सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) के स्थानीय विधायक प्रदीप हजारिका के खिलाफ नारे लगाए।

जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शर्मा और हजारिका के पुतले फूंकने से रोका, तो उन्होंने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए अपनी कमीज तक उतार दी।

विपक्षी रायजोर दल के कार्यकर्ताओं ने भी शिवसगर शहर के पास परिसीमन की अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

रायजोर दल के अध्यक्ष और शिवसागर सीट से विधायक अखिल गोगोई ने कहा कि निर्वाचन आयोग का अंतिम आदेश संपूर्ण परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दाखिल कई राजनीतिक दलों की याचिका पर सुनवाई के परिणाम के अधीन है।

विपक्षी दलों ने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट की आलोचना की और इसके प्रकाशित होने के तुरंत बाद आरोप लगाया कि यह सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने की एक चाल है।

वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर राज्य के सभी विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण किया गया। असम में पिछली परिसीमन प्रक्रिया 1971 की जनगणना के आधार पर 1976 में हुई थी।

No related posts found.