Mukhtar Ansari: जानिए कौन है बाहुबली मुख्तार अंसारी

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी को दो हफ़्ते में यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कौन है मुख्तार अंसारी

यूपी और पंजाब सरकारों के बीच कानूनी जंग

पूर्वांचल के माफिया डॉन और बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी और पंजाब सरकार के बीच सियासी और कानूनी जंग में आज एक बड़ा फैसला आया है। जानिए मुख्तार अंसारी से जुड़ी वो बातें, जो नहीं जानते होंगे आप।

अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम

मुख्तार अंसारी पर एक या दो नहीं बल्कि 40 से भी ज्यादा अपराधों के मुकदमें दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी ने अपराध की दुनिया से पॉलिटिक्स में कदम रखा था।

यूपी के गाजीपुर जिले में हुआ जन्म

मुख्तार अंसारी का जन्म यूपी के गाजीपुर जिले में ही हुआ था। मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। जबकि उनके पिता एक कम्युनिस्ट नेता थे।

1988 में पहली बार हत्या के मामले में मुख्तार का नाम

90 के दशक में मुख्तार अंसारी ने जमीन कब्जाने के लिए अपने लिए एक गैंग की शुरुआत की। 1988 में पहली बार हत्या के एक मामले में मुख्तार का नाम आया था। हालांकि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत पुलिस नहीं जुटा पाई।

40 से ज़्यादा मुकदमें दर्ज

मर्डर, किडनैपिंग और एक्सटॉर्शन जैसी दर्जनों संगीन वारदातों के आरोप में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 40 से ज़्यादा मुकदमें दर्ज हैं।

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी

मुख्तार अंसारी लगातार 5 बार से विधायक, जेल के अंदर से चुनाव जीतता है। जनवरी 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है मुख्तार। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी।








संबंधित समाचार