Budget 2020: जानिए गांव, गरीब और किसान के लिए इस बजट में क्या रहा खास
आज साल 2020 का पहला बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में हर वर्ग के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं। जानिए इस बजट में गांव, गरीब और किसानों के लिए क्या रहा खास। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा आम बजट सदन में पेश कर रही हैं। इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ खास पेश किया गया है। यहां जानिए बजट में गांव, गरीब और किसानों के लिए क्या रहा खास।
1. केन्द्र सरकार ने कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए वर्ष 2020- 21 में 2.83 लाख करोड़ का आवंटन करने की घोषणा की है।
2. किसानों की आय कृषि के अलावा पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन नयी नयी प्रौद्योगिकी के माध्यम से बढ़ाया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
श्रुति हासन: सिनेमा ने मुझे मजबूत बनाया है
3. किसानों के जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के जल्दी परिवहन के लिए ‘किसान रेल’ सेवा शुरु की जायेगी जो वातानुकूलित होगी । बागवानी फसलों के लिए ‘एक जिला एक फसल योजना’ भी शुरु की जायेगी।
FM Nirmala Sitharaman: To build a seamless national cold supply chain for perishables, Indian Railways will set up Kisan Rail through PPP model so that perishable goods can be transported quickly. Krishi Udaan will be launched by MoCA on international and national routes. pic.twitter.com/yyaN7xVO6e
— ANI (@ANI) February 1, 2020
4. साल 2025 तक दूध प्रसंस्करण क्षमता दोगुना कर 10.80 करोड़ टन की जायेगी। मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार बढाने के लिए सागर मित्र योजना शुरु होगी।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल सरकार ने पेश किया तीसरा बजट, दिल्ली को दी ये सौगातें
5. इसके अलावा किसानों को अधिक मात्रा में रिण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड 2020-21 में 15 लाख करोड़ का ऋण देगा।
6. देश के 20 लाख किसानों को सोलर पम्पसेट के लिये मदद दी जायेगी।