Justice Munishwar Nath Bhandari : जानिये इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वरनाथ भंडारी के बारे में कुछ खास बातें
वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को आज इलाहाबाद हाई कोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया हैओ। वह 25 जून को कार्यभार ग्रहण करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी के बारे में
नई दिल्ली: वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है। राष्ट्रपति ने भी जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी के नाम को मंजूरी दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। वह 26 जून को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी के बार में कुछ खास बातें
1) वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी का जन्म 12 सितंबर 1960 को हुआ है।
2) वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी ने जोधपुर और जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट के साथ ही केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण जयपुर के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की।
यह भी पढ़ें |
मुनीश्वरनाथ भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 26 जून को संभालेंगे पदभार
3) उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में संवैधानिक, सिविल, सेवा, श्रम, आपराधिक और मध्यस्थता मामलों में वकालत की है
4) न्यायमूर्ति भंडारी कई मामलों में विशेषज्ञ माने जाते हैं। वे रेलवे, राजस्थान सड़क परिवहन निगम, परमाणु ऊर्जा निगम, राजस्थान राज्य चुनाव आयोग, राजस्थान विश्वविद्यालय, बिजली कंपनियों, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नगर निगम, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड तथा राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय को भी स्थाई वकील के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
5) न्यायमूर्ति भंडारी पांच जुलाई 2007 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। इसके बाद 15 मार्च 19 को जयपुर से तबादला होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आये।
6) 15 मार्च 2019 को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली और कार्यभार ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें |
Allahabad High Court Chief Justice: जानिये इलाहाबाद हाई कोर्ट के नये चीफ जस्टिस राजेश बिंदल के बारे में कुछ खास बातें
7) वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव के अवकाश ग्रहण करने के बाद 26 जून से अपना कार्यभार संभालेंगे।
8) इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल करीब 14 महीने का रहेगा। वह 12 सितंबर 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।