मुनीश्वरनाथ भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 26 जून को संभालेंगे पदभार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के लिए नामों की तलाश पूरी हो गई। मुनीश्वरनाथ भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के लिए नामों की तलाश पूरी हो गई। सीनियर जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं। राष्ट्रपति ने भी जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी के नाम को मंजूरी दे दी गई है। वह 26 जून को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे।
#Breaking Justice Munishwar Nath Bhandari appointed as acting Chief Justice of Allahabad High Court. He will be performing the duties of the office with immediate effect from June 26. He is originally from Rajasthan.
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 22, 2021
मौजूदा जजों में सबसे सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने इसके लिये अधिसूचना जारी की है। जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी का कार्यकाल अभी करीब पंद्रह महीनों का बचा हुआ है। साल 2007 में सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट के जज बने। इसके बाद 15 मार्च 19 को जयपुर से तबादला होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आये। वह 12 सितंबर 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।
बता दें कि वर्तमान चीफ जस्टिस संजय यादव 25 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव सबसे कम समय के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने। जस्टिस संजय यादव ने 13 जून 2021 को राजभवन में शपथ ली थी। हालांकि, इससे पहले वह कुछ दिनों तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर भी काम किया। अपने 13 दिनों के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने कई उल्लेखनीय काम किए।
यह भी पढ़ें |
उच्च न्यायालयों के लिए 10 न्यायाधीश और चार अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त, पढ़िये पूरी डिटेल