चार माह के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने महिला और पुरुष को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु से चार महीने के एक बच्चे का कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में केरल पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु से चार महीने के एक बच्चे का कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में केरल पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से तमिलनाडु के नागरकोइल के निवासी हैं।
उसने बताया कि केरल पुलिस की मदद से तमिलनाडु पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
तीन लाख रूपये में दंपत्ति को बच्चा बेचने वाली महिला गिरफ्तार, जानिये उसका पूरा कारनामा
पुलिस ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष, बच्चे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में केरल के चिरयिन्कीझू में घूम रहे थे। उसने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तमिलनाडु पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और चिरयिन्कीझू पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अपहृत बच्चे को भी मुक्त करा लिया गया है।
उन्होंने बताया, ''तमिलनाडु पुलिस, गुमशुदगी की एक शिकायत के आधार पर यहां पहुंची थी। बच्चे का वहां की एक महिला ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।''
यह भी पढ़ें |
केरल कांग्रेस के महासचिव ने मोबाइल नंबर की अवैध ‘क्लोनिंग’ के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों और बच्चे को तमिलनाडु ले जाया गया है।